राजू रजक सांसद प्रतिनिधि नियुक्त : छात्रहित में शासकीय महाविद्यालय में करेंगे कार्य

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- तर्री स्थित श्री कुलेश्वरनाथ महादेव शासकीय महाविद्यालय कि जनभागीदारी समिति के सामान्य परिषद में स्थानीय शीतला पारा वार्ड न – 20 निवासी चंद्रशेखर (राजू ) रजक का सांसद प्रतिनिधि के रूप में मनोनयन किया गया उक्त मनोनयन रायपुर सांसद सुनील सोनी व नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव कि अनुशंसा पर की गई।

ज्ञात हो कि युवा प्रेरणास्रोत राजू रजक इसी शैक्षणिक संस्था में एक विधार्थी रहे थे उसी जगह पर एक बड़ा दायित्व दिया जाना सम्मान की बात है। राजू छात्र जीवन से ही छात्रहित पर कार्य करते आ रहे है अपने कुशल कार्यशैली, छात्र हित में तत्परता से कार्य करने, उनके मुद्दे उठाने में राजू रजक कि सहभागिता देखने को मिलती है।

नियुक्ति पर राजू रजक ने रायपुर सांसद सुनील सोनी, मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव सहित सभी शीर्षस्थ नेताओं का ह्रदय से आभार जताया है और कहाकि उन्हें जो जिम्मेदारी पार्टी संगठन और सांसद द्वारा दी गई है उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।

उनकी नियुक्ति पर नागेंद्र वर्मा व योगेन्द्र कंसारी ने छात्रहित पर अच्छे से अच्छे कार्य करने प्रेरित किया । नवापारा भाजपा मण्डल के मंडल उपाध्यक्ष श्रीमति तनु मिश्रा,अनिल जगवानी,नवल साहू,भूपेंद्र सोनी,मुकुंद मेश्राम,कैलाश तिवारी,मनीष देवांगन,राजेश यादव, सहित सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ ने बधाई प्रेषित की है ।

Related Articles

Back to top button