सेल्फी लेना युवती को पड़ा महंगा, बैलेंग बिगड़ा और पुल से गिरी युवती, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सेल्फ़ी लेने के चक्कर में एक युवती पुल से नदी में जा गिरी । गनिमत रहा की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ । गिरने से युवती के सिर पर गंभीर चोट आई है। परिजनों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया । घटना सक्ति जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पिरदा गांव की रहने वाली युवती रानी सिदार घूमने अपनी सहेली के घर भडोरा गई हुई थी। दोनो सहेली शाम करीबन 5 बजे घूमने के लिए बोरई नदी के ऊपर बने पुल के पास पहुंचे थे । इस बीच युवती रानी सिदार पुल के रैलिंग में बैठकर सेल्फी ले रही थी की अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वह पुल से नीचे नदी में गिर गई ।

इस हादसे में युवती के सिर के पीछे गंभीर चोट आई है। उसकी सहेली ने घटना की जानकारी आसपास के लोगो को दी।  नदी से युवती रानी सिदार को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी युवती के परिजनों को दी गई साथ ही 112 को भी जानकारी दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल भेजा ।

वीडियो :- 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

मोबाइल ने ली महिला की जान, वहज जानकर चौक जाएंगे आप, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button