कन्या छात्रावास में फांसी पर लटके मिली छात्रा की लाश, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कन्या छात्रावास में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव कमरे की छत पर बने हुक पर फांसी पर लटकते हुए मिली है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला महासमुंद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर ग्राम मचेवा में पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास स्थित है। जहां 19 वर्षीय छात्रा चांदनी ने बुधवार दोपहर 3 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा महाप्रभु वल्लभाचार्य कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिता की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।
तीन महीने पहले आई थी छात्रावास में रहने
बताया जा रहा है कि छात्रा तीन महीने पहले छात्रावास में रहने आई थी। ज्यादातर बीमार और बाकी छात्राओं से दूर ही रहती थी। छात्रा करीब डेढ़ महीने बाद 7 नवंबर को अपने घर पटेवा से छात्रावास लौटी थी। इसके बाद 9 नवंबर को फिर घर चली गई थी। वह 11 नवंबर को फिर लौटी थी।
छात्रावास अधीक्षिका चित्रलेखा खांडे के अनुसार बुधवार दोपहर वो खाना खाने घर चली गई थीं। इसी बीच छात्रावास से फोन आया। छात्राओं ने बताया कि कोई घटना हो गई है। मौके पर पहुंची तो चांदनी हुक से लटकी हुई थी। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
बीएससी की छात्रा ने हॉस्टल में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात…