शादी से इनकार करने पर युवती ने लगाई फांसी, पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक युवक ने प्रेमिका से शादी से इनकार कर दिया, इससे दुखी होकर प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूरा मामला सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार उदयपुर थाना क्षेत्र में 16 जून को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने हत्या कर शव को फांसी पर लटकाए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को अंबिकापुर एसपी कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर आवेदन दिया था।

एसपी ने दिए जांच के आदेश

मामले में सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर को जांच के निर्देश दिए। बताया गया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवती की मौत फांसी लगाने के कारण होने पाया गया। पुलिस ने मामले की जांच की, तो पता चला कि मृतका युवती का प्रेम संबंध कलचा निवासी जयंत ठाकुर (24) के साथ था। युवती अपने प्रेमी जयंत से शादी करना चाहती थी, लेकिन वो इनकार करते हुए सिर्फ शोषण कर रहा था।

पुलिस जांच में पता चला कि 15 जून की रात जयंत अपने साथ उसे लेकर गया था। वो रातभर वापस नहीं लौटी। शादी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।  जिसके बाद युवती ने फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्रेम विवाह के बाद महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द, लिखी ये बात… जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button