ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला, चाचा-भतीजे की मौके पर मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर ही सड़क जाम कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। घटना कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र की है।
चाचा-भतीजे की मौके पर मौत
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर-हाटी मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि बरीडीह निवासी अयोध्या पटेल (38) अपने चाचा पुरुषोत्तम पटेल (35) के साथ उरगा से मोबाईल बनवाकर अपने घर लौट रहे थे। वे शाम करीब 7.15 बजे सेमीपाली दुर्गा पंडाल के पास पहुंचे थे। इस दौरान ट्रेलर क्रमांक एमपी 19 जेडएम 2668 बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक ट्रेलर समेत मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। भीड़ ने मृतकों के शवों को उठाने नहीं दिया। लोग ट्रक चालक को गिरफ्तार करने और मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे।
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी के अलावा आसपास के थानों और पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइश देकर शांत किया। इसके बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत, विधायक निवास के सामने हुआ हादसा