घर में मेहमान बनकर आए युवकों ने युवती से किया गैंगरेप, चलती ट्रक रोककर चार युवकों को किया गया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– घर में मेहमान बनकर आए युवकों ने युवती से गैंगरेप किया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दूसरे राज्य से ट्रक में बैठकर भागने की फिराक में थे। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामला जांजगीर चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र का है।
परिचित के युवकों ने किया रेप
बताया जा रहा है कि 18 मई को पीड़िता अपने पिता के साथ घर पर थी। तभी परिचित के 4 युवक पीड़िता के घर आए। चारों ने पीड़िता के घर खाना खाया। कुछ देर बाद जब युवती के पिता सो गए तो युवती को अकेला पाकर चारों की नीयत खराब हो गई। युवकों ने युवती को पकड़ लिया और दूसरे कमरे में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना के बाद सभी भाग गए।
डरी-सहमी पीड़िता ने अगले दिन मां के घर लौटने पर घटना बताई। इसके बाद पीड़िता अपनी मां के साथ 20 मई को चांपा थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने चार आरोपी मनोज कुमार पटेल (33), नरेंद्र कुमार पटेल (37), रामकुमार पटेल (31) तीनों निवासी जमनीपाली, उरगा, जिला कोरबा और आरोपी धरम चौहान (53) निवासी कुदरी ताल, थाना नगरदा चांपा के खिलाफ BNS की धारा 70(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ट्रक में सवार होकर रायगढ़-कोरबा मार्ग की ओर भाग रहे हैं। पुलिस ने करतला के पास ट्रक रोककर चारों आरोपीयों को पकड़ा। पूछताछ में सभी आरोपीयों के जुर्म कबूलने के बाद उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm