रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लात घूंसे-लाठी डंडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– होली के दिन दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडो से भी जमकर मारपीट होने लगी। इतना ही नहीं इस वारदात में लोगों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा और उनकी भी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के धुरीपारा में होली के दौरान रंग लगाने को लेकर युवकों के दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए युवकों ने शनिवार दोपहर गाली-गलौज के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। जिसके बाद मोहल्ले की महिलाएं भी लाठी-डंडा लेकर इस विवाद में कूद गईं।
दो दिनों तक चला बवाल
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घुसे और लाठी डंडे चलने लगे। वहां मौजूद लोगों से इस घटना का वीडियो बना लिया। वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि पहले दिन हमले में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा युवक घायल हुए। हमले के दूसरे दिन शनिवार को बदला लेने के लिए फिर से झगड़ा हुआ, जिसमें महिलाओं ने युवकों पर लाठी बरसाई। इस घटना में कुछ महिलाओं को भी चोट लगी है। इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM
यह खबर भी जरुर पढ़े
युवक रंगे हाथों पकड़ा गया, लोगों ने अर्धनग्न कर गमछे से हाथ-पैर बांध जमकर पीटा, जानिए पूरा मामला