तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौके पर मौत, एक घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। नेशनल हाईवे 43 पर मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 बाइक में 4 युवकों में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना अंबिकापुर के बतौली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 7.30 बजे 2 बाइक में सवार चार युवक बतौली के पहले चिरगा मोड़ के पास पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों बाइक को रायगढ़ से अंबिकापुर की ओर जा रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। वहीं बाइक सवार सड़क में पड़े रहे। हादसे के कुछ देर तक बाद अंबिकापुर से लौट रही डायल 112 की टीम ने युवकों को देखा। इसके बाद टीम ने करीब 8 बजे मृतकों और घायल को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में एक बाइक में सवार 2 युवक लड्डू और शशि की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि दूसरे बाइक में सवार एक युवक रोहित टोप्पो की भी मौके पर मौत हो गई। जबकि अरविंद टोप्पो को पैर और सिर में गंभीर चोट आई हैं। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। घटना की पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौके पर मौत

Related Articles

Back to top button