T20 World Cup : प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट कोहली, मैच के बाद T20 से लिया संन्यास कहा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्राफी भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच बने उन्होंने 59 गेंदों पर 6 चौके आए 2 छक्के की मदद से 76 रन बनाए और टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा विराट कोहली का बल्ला फाइनल में जमकर चला। और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। भारतीय टीम ने 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। भारत के दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जीतने पर पूरे भारत में उत्साह का महौल रहा। जगह जगह फटाके फोड़ कर खुशियां मनाई गई ।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने एक बड़ा ऐलान किया। कोहली ने T20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। मैच के बाद विराट ने कहा कि यह मेरा आखिरी T20 मैच था इसलिए उसी तरह खेला। अब नई जनरेशन के बागडोर संभालने का समय आ गया है। कोहली टेस्ट और वनडे मैचों में खेलना जारी रखेंगे लेकिन T20 क्रिकेट में यह मैच उनका आखिरी मैच था।
विराट ने साउथ अफ्रीका के साथ हुए फाइनल में हीरो जैसी भूमिका निभाई। इस वर्ल्ड कप के 7 मैचों में उनका कुल टोटल 75 रन था। लेकिन फाइनल में उन्होंने 76 रन की शानदार पारी खेली । इस पूरे टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी घातक रही। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई
टी -20 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल जीतने की खुशी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय टीम को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है सभी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, वो इतिहास में दर्ज हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय टीम ने शानदार बैटिंग की और इसके पश्चात आखरी तक शानदार गेंदबाजी कर हमारे गेंदबाजों ने मैच पलट कर जीत अपने नाम दर्ज कर ली। पूरे देश को हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों पर गर्व है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH