तालाब को स्वच्छ करने नपा के साथ वार्ड वासियों ने किया श्रमदान, 15 ट्रैक्टर निकाला जा चुका कचरा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गोबरा नवापारा के युवाओं ने एक मिसाल कायम की है। यहां वार्ड क्रमांक 18 एवं 19 के बीच स्थित कांदा डबरी तालाब की सफाई पिछले कई वर्षों से नहीं की गई थी। सफाई नहीं होने की वजह से तालाब में चारों ओर जलकुंभी और जंगली पौधे उग आए थे। इसके अलावा लोगों के निस्तारी की गंदगी भी यहां जमा हो गई थी। इस वजह से तालाब का पानी बहुत प्रदूषित हो गया था।

हालत यह हो गई थी कि तालाब से बदबू आने लगी थी और तालाब में नहाने से लोगों को खुजली एवं चर्म रोग की शिकायतें भी होने लगी थी। लोगों को निस्तारी में होने वाली असुविधा को देखते हुए वार्ड के जागरूक युवाओं ने अपने दम पर तालाब की सफाई का जिम्मा उठाया और श्रमदान कर तालाब की सफाई कर रहे है।

वार्ड पार्षद ने की पहल

वार्ड 18 के पार्षद एवं सभापति जग्गू यादव ने वार्ड के युवाओं को सफाई के लिए प्रेरित किया तथा नपा के सीएमओ प्रदीप मिश्रा से चर्चा कर सोमवार से तालाब की सफाई प्रारंभ की। जग्गू यादव ने बताया कि पहले चरण के लॉक डाउन के समय में भी वार्डवासियों के सहयोग से इसी तालाब की सफाई कर जलकुंभी हटाने का कार्य किया गया था।

15 ट्रैक्टर कचरा निकाला जा चुका

सोमवार से अभी तक वार्डवासियों तथा पालिका के सहयोग से 15 ट्रैक्टर जलकुंभी और जंगली पौधों को निकला जा चुका है। जिसमें पालिका की जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर और सफाई कर्मचारियों का निरंतर सहयोग मिल रहा है। जाल के सहयोग से पूरी जलकुंभी किनारे तक लाते हैं फिर जेसीबी मशीन द्वारा ट्रैक्टर में भरकर फेंका जाता है।

ये कर रहे श्रमदान

खिलेश्वर साहू, पप्पू साहू, गोविंद निर्मलकर, मगन धृतलहरे, गोलू तारक, गोपी तारक, बालकृष्ण साहू, सुरेश साहू, भुवन साहू, रोहित देवांगन, ढलेश्वर तारक, रूपेश साहू, राजा साहू सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी श्रमदान कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

कभी मजदूरी कर घर का खर्च चलाने वाली सुषमा ने अपनी आय से कराया 3 बीएचके घर का निर्माण, कैसे आया इनके जीवन में यह बदलाव

Related Articles

Back to top button