प्रेमिका का गर्भपात कराने झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचा प्रेमी, इलाज के दौरान युवती की मौत, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- झोलाछाप डॉक्टर के पास युवती की गर्भपात कराने के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में गर्भपात करवाने वाले आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में गर्भपात करने वाले झोलाछाप डॉक्टर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामला जांजगीर जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय युवती अकलतरा के निजी कॉलेज में फाइनल ईयर की छात्रा थी। इस दौरान कॉलेज में पढ़ने वाले दिलीप कुमार कश्यप (25) से दोस्ती हुई थी। कॉलेज के दौरान दोनों में एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवती गर्भवती हो गई, जिसकी जानकारी उसने अपने प्रेमी को दी। बताया जा रहा है कि प्रेमी ने गर्भपात कराने की कहा तो युवती मान गई।
युवती को खिलाई गर्भपात की दवा
आरोपी प्रेमी दिलीप ने 6 अप्रैल को युवती को अकलतरा बुलाया। उसने बताया कि चचेरे भाई झोलाछाप डॉक्टर कन्हैया लाल और भाभी का पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम ससहा में क्लीनिक है, जहां उसकी बात हो गई है। युवती उसकी बातों में आकर ग्राम ससहा चली गई, जहां उसके भाई और भाभी ने अबॉर्शन के लिए दवाई खिला दी। दवाई खाने के बाद युवती की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में युवती को सिम्स भेज दिया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
घटना के बाद से फरार था प्रेमी
बिलासपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग डायरी पामगढ़ पुलिस को भेजी। जांच के बाद झोलाछाप डॉक्टर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं प्रेमी आरोपी दिलीप कुमार घटना के बाद से फरार था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दिलीप कश्यप झारखंड के धनबाद में जाकर छुपा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस धनबाद के लिए रवाना हुई और घेराबंदी कर पकड़कर पामगढ़ लाया गया। इस दौरान आरोपी प्रेमी ने पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया।
एग्जाम देने के बहाने घर से निकली थी छात्रा
बताया जा रहा है कि युवती की तबीयत बिगड़ने की जानकारी जब परिजनों को हुई, तो वे हैरान हो गए। परेशान परिजन तत्काल सिम्स पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि बेटी एग्जाम देने की बात कहकर कॉलेज जाने के लिए निकली थी। जब वो घर नहीं पहुंची, तब परिजन ने उसके मोबाइल पर कॉल भी किया था। इस पर उसने गाड़ी पंक्चर होने की बात कही। देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची, तब परिजन उसके मोबाइल पर लगातार कॉल करते रहे। जब उसकी हालत गंभीर हुई, तब उन्हें इसकी जानकारी मिली थी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA