युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- ग्राम पाली में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक कुसमुंडा खदान में ठेकाकर्मी बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला कोरबा जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पाली का रहने वाला अविनाश केवट (28 वर्ष) कुसमुंडा खदान में ठेके के तहत केबल खींचने का काम करता था। शुक्रवार रात को अविनाश खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। शनिवार सुबह जब काफी देर तक वो कमरे से बाहर नहीं निकला, तो परिवार वालों ने खिड़की से झांककर उसे देखा, तो अविनाश का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। ये देखकर घर में चीख-पुकार मच गई। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को फांसी के फंदे से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।मृतक के पिता सियाराम ने बताया कि उसके बेटे का किसी से कोई विवाद नहीं था, न तो घर में ही कोई झगड़ा हुआ। उसने आत्मघाती जैसा कदम क्यों उठया, ये उन्हें भी नहीं पता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आत्महत्या की अन्य खबर भी पढ़े..

SDM कार्यालय के बाहर पंच ने लगाई फांसी: सरपंच-सचिव को ठहराया जिम्मेदार, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button