ग्रामीण की लाश मिलने से फैली सनसनी : पुलिस ने जताई इस बात की आशंका, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़):- ग्रामीण की रक्तरंजित लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव की पहचान दिलीप नायक पचपेड़ी निवासी के रूप में हुई है। मृतक के स्वजन ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
बर्तन बेचने का काम करता था मृतक
जानकारी के अनुसार पचपेड़ी निवासी दिलीप नायक (48) बर्तन बेचने का काम करता था। बताया जा रहा है कि होली के दिन दिलीप दोस्तों के साथ त्यौहार मनाया फिर दोपहर में घर चला गया। घर में आराम करने के बाद शाम को वे फिर दोस्तों के साथ घूमने निकला था। इसके बाद वे घर नहीं लौटे। स्वजन रात को उनका इंतजार कर रहे थे।
सुबह गांव वालों ने देखी लाश
इधर उनके दोस्तों से भी इस संबंध में पूछताछ की। रात में दिलीप का पता नहीं चल पाया। गुरुवार की सुबह गांव वालों ने उनकी लाश देखी। शव में चोट के निशान थे। लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही स्वजन भी मौके पर पहुंचे।
जांच में जुटी पुलिस
आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। स्वजन की मौजूदगी में पंचनामा के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया गया। स्वजन ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए आरोपित को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।