रायपुर जिले में फिर मर्डर, 3 भाइयों ने मिलकर एक युवक की हत्या की, ताश खेलते समय हुआ था विवाद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस टीम सक्रियता से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही है। ताजा मामले में 3 भाइयों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। ताश खेलते समय विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर तीनों भाइयों ने सीमेंट के खंभे से युवक का सिर फोड़ दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना विधानसभा थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि 25 जुलाई की रात मृतक देवेंद्र चांदवानी (32 वर्ष) का आरोपी अर्जुन बैरागी से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी अर्जुन ने अपने पास रखे चाकू से देवेंद्र पर हमला कर दिया। इस दौरान अर्जुन के दो सगे भाई डाडो और शाहिल भी आ गए। सीमेंट के पिलर उठाकर देवेंद्र के सिर पर पटक दिया। सिर पर वार से राजा की मौके पर ही मौत हो गई।
एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd