सड़क हादसे में दो सगे भाई समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत, खड़े ट्रक से टकराई बाइक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बीती रात दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में दो सगे भाई सहित तीन लागों की मौत हो गई है। घटना सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार लखनपुर क्षेत्र के रजपुरीकला के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में पीछे से जा घुसे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीनों बाइक सवार अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे-130 से बेलदगी जा रहे थे। मृतकों की पहचान ग्राम बेलदगी निवासी पवन दास (40 वर्ष), लाल दास (45 वर्ष), घूरसाय कंवर (55 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों अंबिकापुर किसी काम से गए थे जहां वापस लौटने के दौरान हादसे का शिकार हुए।
दोनों भाइयों ने मौके पर तोड़ा दम
हादसा इतना भीषण था कि, सिर पर गंभीर चोट आने के कारण पवन दास और लाल दास की मौके पर मौत हो गई। हादसे में घूरसाय गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने संजीवनी 108 की सहायता तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर ले गया। घायल घूरसाय कंवर ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने खराब ट्रक को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
भीषण सड़क हादसा: मां-बेटी की मौत, तीन घायल, ट्रेलर और कार के बीच जोरदार भिड़ंत











