पेट्रोल पंप में प्रेमिका की चाकू गोदकर हत्या, इधर-उधर भागी लेकिन नहीं बचा पाई जान, LIVE VIDEO

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने पेट्रोल पंप पर अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी। लड़की अपनी जान बचाने के लिए भागी, लेकिन युवक ने उसे दौड़ाकर बीच सड़क पर उसे कई बार चाकू मारा। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर के चांदो ग्राम मंगाजी निवासी विद्यावती टोप्पो उर्फ भारती (22 वर्ष) अंकिबापुर के रिंग रोड स्थित चोपड़ापारा स्थित श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर काम करती थी। उसका अपने प्रेमी योगेंद्र पैकरा से ब्रेकअप हो गया था। बताया जा रहा है कि बलरामपुर के कुसमी निवासी योगेंद्र पैकरा (28) गुरुवार को पेट्रोल पंप पर पहुंचा, अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और लड़की पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। चाकू देखकर भारती खुद को बचाने के लिए सड़क की ओर भागी, लेकिन आरोपी योगेंद्र भी चाकू लेकर उसका पीछा करने लगा।
चाकू से किए कई वार
लड़की ने भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। चाकू लगने से लड़की खून से लथपथ बेहोश हो गई। बीच-बचाव करने आए लोगों पर आरोपी ने उन पर एयरगन से फायर भी किया। वहीं संतोष नाम के एक कर्मचारी को चोट आई है। घटना के बाद, आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल, बैग, चश्मा, चप्पल और अन्य सामान बरामद किया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
प्लानिंग करके आया था युवक
आरोपी योगेंद्र 28 सितंबर को ही अंबिकापुर पहुंच गया था। वह श्याम लॉज में ठहरा था। यहीं उसने हत्या की तैयारी की। गांव से दोस्त की बाइक लेकर आया, जिसमें नंबर प्लेट नहीं है। बुधवार को उसने गांधी नगर में रहने वाले दोस्त से एयरगन ली। फिर बाजार से बड़ा चाकू खरीदा। गुरुवार की सुबह उसने युवती के मोबाइल पर कॉल किया, तो उसने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। इसके बाद वह पेट्रोल पंप पहुंचा और वारदात को अंजाम दिया।
प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी योगेंद्र पैकरा का युवती से प्रेम संबंध था। उनके संबंधों में दरार आ जाने के कारण उसने घटना का अंजाम दिया। पकड़े जाने के बाद वह कह रहा था कि उसने लड़की को बहुत समझाया था, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c