इमदाद फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद का हाथ, दिव्यांगजनों को ट्राइसिकल और जरूरतमंदों को कंबल बांटे, लोगों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा में रविवार को खत्री कॉलोनी में इमदाद फाउंडेशन द्वारा मतदाता फॉर्म सहायता शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक सेवा से जुड़े इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को ट्राइसिकल तथा जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू, पारागांव सरपंच सुरेश भोले सोनकर और नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. केआर सिन्हा की गरिमामय उपस्थिति रही।

शिविर में अभनपुर एसडीएम रवि सिंह और गोबरा नवापारा तहसीलदार विक्रम सिंह राठौर ने स्वयं पहुंचकर मतदाताओं की समस्याएं सुनीं और एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। अधिकारियों ने इमदाद फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस जन सेवा शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाते हैं।

ट्राइसिकल और कंबल बांटे

सेवा शिविर में दिनभर क्षेत्रवासियों की भीड़ लगी रही। कंबल वितरण और दिव्यांगजनों को ट्राइसिकल उपलब्ध कराए जाने से लोगों ने राहत महसूस की। फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी एजाज खत्री ने सभी गणमान्य अतिथियों नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी साहू, पारागांव सरपंच सुरेश सोनकर, एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार विक्रम राठौर सहित संजय साहू व संजय सोनकर का आभार व्यक्त किया।

फाउंडेशन के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा

कार्यक्रम को सफल बनाने में नुरुल रिजवी, अहमद रिजवी, हमीद खत्री, बिलाल अहमद सुलड़ा, जुनैद सोलंकी, महमूद सुलड़ा, मुस्तफा सुलड़ा, अतहर रज़वी, अनवर चांगल, जफर सुलड़ा, नसीम सुलड़ा, असरार सुलड़ा, शाहिद सुलड़ा, अनीस तंवर, जावेद खोखर, इमरान सोलंकी, अनस सुलड़ा, अजहरुद्दीन खत्री सहित कई सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इमदाद फाउंडेशन ने विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी समाज सेवा के ऐसे कार्यों में नगरवासी इसी तरह सहयोग देते रहेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर इमदाद फाउंडेशन के विविध कार्यक्रम सम्पन्न, जनसेवकों, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन