चार बच्चों के पिता ने स्कूल में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस, आरंग क्षेत्र का मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आरंग क्षेत्र के शासकीय स्कूल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टामार्टम के लिए भिजवा दिया। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार आरंग थाना इलाके के ग्राम ओढ़का स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में साड़ी से फंदा बनाकर गांव के ही युवक विक्रम खंडेलवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह गांव के लोगों ने शव लटकते देख इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद आरंग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी और 4 बच्चे है के साथ रहता था। विक्रम की 3 बेटी और 1 बेटा है। आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है। पुलिस इस मामले में मृतक की पत्नी और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
स्कूल परिसर में फांसी पर लटके मिली मां-बेटी की लाश, उसी स्कूली में पति शिक्षक, इस बात की आशंका