राजिम के अंकित UPSC परीक्षा के पहले प्रयास में चुके, पर नहीं मानी हार, फिर ऐसे मिली सफलता, कलेक्टर ने दी बधाई
अंकित सहित उनके माता पिता को किया सम्मानित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2024 में राजिम के रहने वाले अंकित थवानी ने 273वीं रैंक हासिल कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि से उन्होंने अपने परिवार सहित जिले का भी नाम रौशन किया है। लगातार मेहनत और लगन से पढ़ाई करने वाले अंकित ने अपने छठवे और अंतिम प्रयास में यह सफलता हासिल की है।
अंकित अपने पहले प्रयास में 0.33 नम्बर से प्रारंभिक परीक्षा पास करने से चूक गये थे। फिर भी निष्ठा और लगन से तैयारी जारी रखते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास की। उन्होंने अपनी सफलता के पीछे खुद की कड़ी मेहनत और परिवार के सहयोग को कारण बताया। अंकित की सफलता पर कलेक्टर भगवान सिह उइके ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें कलेक्ट्रट सभाकक्ष में सम्मान समारोह आयोजित कर अंकित एवं उनके माता-पिता को स्मृति चिन्ह सहित शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर नवीन भगत, प्रकाश राजपूत, एसडीएम राजिम सहित अंकित के परिजन मौजूद रहे।
युवाओं को भी मिलेगी प्रेरणा
इस दौरान कलेक्टर श्री उइके ने अंकित एवं उनके माता पिता को बधाई देते हुए कहा कि यह जिले के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। अंकित की सफलता से यहां के युवाओं को भी यूपीएससी जैसे राष्ट्रीय स्तर के बड़े परीक्षा की तैयारी करने में प्रेरणा मिलेगी। साथ ही अधिक संख्या में युवा प्रोत्साहित होंगे। अंकित के साथ आये उनके माता एवं पिता ने बताया कि अंकित शुरू से ही मेधावी रहा है। बीआईटी रायपुर से बीई सिविल की परीक्षा पास करने के पश्चात 2017-18 में दिल्ली में जाकर यूपीएससी की कोचिंग शुरू की।
तत्पश्चात कोरोना काल के बाद घर वापसी कर घर में रहकर आगे की पढ़ाई जारी रखी। अंकित ने अपने 6 प्रयासों में चार बार इंटरव्यू में भी शामिल हो चुके है। अपने पांचवे प्रयास में 2 नम्बर से पोस्टिंग पाने से चूक गये थे। फिर भी परीक्षा पास करने के जूनून और लगन ने आखिरी प्रयास में सफलता दिला ही दी। सम्मान कार्यक्रम में डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने भी अंकित की मेहनत की खूब प्रशंसा की। उन्होंने जिले के युवाओं को भी अंकित से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रतिदिन 6-8 घंटे की पढ़ाई ने दिलाई बड़ी सफलता
अंकित थवानी ने अपने सफलता के पीछे प्रतिदिन की दिनचर्या को भी महत्वपूर्ण कारण बताया। अंग्रेजी माध्यम से यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले अंकित ने कक्षा 7वीं तक हिन्दी माध्यम में पढ़ाई की है। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन 6-8 घंटे रात में पढ़ाई करते थे। यूपीएससी की परीक्षा में उत्तर लेखन प्रैक्टिस की बहुत जरूरत पड़ती है।
उन्होंने इसके लिए दिन में उत्तर लेखन, समाचार पत्र एवं सामान्य अध्ययन का रीविजन कार्य किया। साथ ही ऑनलाईन टेस्ट सिरीज भी नियमित रूप से दिलाई उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियों में भी खुद को शामिल करते थे। शरीर एवं मन को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम, वाकिंग एवं साइकिलिंग को भी अपने रूटिंग में शामिल किया। अंकित ने बताया कि सही दिशा में नियमित रूप से पढ़ाई करते रहने से कोई भी विद्यार्थी यूपीएससी जैसे बड़े परीक्षा में भी सफलता हासिल कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p