शाला प्रबंधन एवं विकास समिति में अध्यक्ष मनोनित, सौरभ जैन बने नवापारा सेजेस के अध्यक्ष, देखिए अभनपुर ब्लॉक के स्कूलों में मनोनित अध्यक्षों की सूची

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र के शास. उच्च. माध्य. विद्यालय एवं हाईस्कूल में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्षों को मनोनीत किया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा सूची जारी किया गया है। सूची में अभनपुर से 35 एवं आरंग से 5 सदस्यों को मनोनीत किया गया है।

नवापारा नगर के भाजयुमो मंडल महामंत्री सौरभ (सिंटू) जैन को स्वामी आत्मानंद स्कूल ( सेजेस ) गोबरा नवापारा के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। अध्यक्ष मनोनित होने पर सौरभ जैन ने विधायक इंद्र कुमार साहू का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा। उन्होंने विद्यालय में बेहतर शिक्षा के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही है।

सौरभ जैन ने कहा कि शाला विकास समिति के साथ पालकगण, शिक्षकों और छात्रों के साथ मिलकर विद्यालय में एक अच्छा वातावरण का निर्माण करेंगे ताकि छात्रों को यहां से एक अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। अध्यक्ष बनने पर सौरभ जैन को मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, संजय साहू, विजय गोयल, जिला मंत्री परदेसी साहू, नवल साहू, भूपेंद्र सोनी, राजू रजक, अनुज राजपूत, पार्षद नेता प्रतिपक्ष प्रशन्न शर्मा, बॉबी चावला, योगेंद्र कंसारी, टिंकू सोनी, साधना सौरज, धनमती साहू, मनीष चौधरी, अजीत चौधरी, जनक कंसारी, नीतूल देवांगन, युवराज, जीतेन्द्र बया, आशीष गोलछा, तरुण बाफना, प्रतिक शर्मा, गोलू यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओ, नवापारा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, मित्रों, शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए नये जिम्मेदारी पर शुभकामनाएं दी है।

अध्यक्षों की सूची

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

स्कूलों में स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का होगा आयोजन, शिक्षा विभाग ने दिए ये निर्देश

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन