CM भूपेश बघेल का दौरा स्थगित: अब इस दिन होगा भेंट मुलाकात कार्यक्रम
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत् गरियाबंद जिला में 3 दिवस दौरा कार्यक्रम स्थगित हो गया है। श्री बघेल 19 से 21 तक गरियाबंद जिले के राजिम और बिन्द्रनवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम प्रस्तावित था।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आयोजित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया। इससे पहले ऐसी सूचना थी कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 नवम्बर से तीन दिन के लिये जिले के प्रवास पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर जिले के छुरा फिंगेश्वर, राजिम साथ ही जिला मुख्यालय गरियाबंद में कॉफी तैयारियाँ भी की जा रही थी। किन्तु ऐसी सूचना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गरियाबंद जिला प्रवास स्थगित हो गया है। उनके आगमन की आगामी तिथि को लेकर फिलहाल कयास ही लगाए जा रहे हैं, किंतु कोई तिथि तय नहीं है।