SP ऑफिस के सामने मकान में मिली महिला की लाश: मामला संदिग्ध

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एसपी आफिस के सामने स्थित एक मकान में महिला की लाश मिलने से सनसनी फेल गई है। महिला की लाश संदिग्ध अवस्था लहूलुहान हालत में मिली है। उसके शरीर में चोट के निशान भी मिले हैं। जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घर की जांच कर शव का पंचनामा किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला काकेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कांकेर शहर में एमजी वार्ड में पुलिस अधीक्षक आफिस के सामने स्थित घर में बुजुर्ग महिला चंपा बाई (70 वर्ष) अपने भतीजे के साथ रहती थी। भतीजा 20 जून को अपने गांव चला गया था, तब से महिला अकेले घर में रह रही थी। 28 जून को पड़ोसियों ने मृतका के भतीजे को सूचना दी कि महिला मृत हालत में घर पर जमीन पर पड़ी हुई है। इसके बाद भतीजा घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

Image removed

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है। डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है। डॉग स्क्वॉड महिला के आसपास सूंघकर फिर काफी दूर तक दौड़ते हुए गया, लेकिन एक जगह पर जाकर रुक गया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट शशांक द्विवेदी ने बताया की महिला के कान के पास चोट के निशान मिले हैं और प्रारम्भिक जांच महिला की हत्या की ओर इशारा कर रही है। जमीन पर काफी खून भी बहकर सूखा हुआ था। भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कांकेर कोतवाली के उपनिरीक्षक अजय साहू ने बताया कि एमजी वार्ड के मकान में महिला के शव पड़े होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच जांच की जा रही है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हत्या की अन्य खबरें भी पढ़े…

शादीशुदा प्रेमिका हत्या: आरोपी ने इस बात का लिया बदला, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन