7 साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गले पर चोट के निशान, पड़ोसी पर हत्या का शक, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कुर्रा गांव में 6-7 साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बच्ची दूसरी कक्षा में पढ़ती थी। बुधवार सुबह उसकी लाश मामा के पड़ोसी के घर से मिली, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
गला दबाकर हत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार बच्ची मूल रूप से छाल थाना क्षेत्र के ग्राम चितापाली की रहने वाली थी। वह कुर्रा में स्थित कन्या आश्रम में पढ़ती थी और 17 नवंबर से नाना के घर पर ठहरी हुई थी। परिजनों ने पड़ोसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है। बच्ची के गले पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका गहराई है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वहीं बच्ची के अंतिम बार देखे जाने, पड़ोसियों की गतिविधियों और परिवार के आरोपों के आधार पर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। घटना के बाद कुर्रा गांव में आक्रोश का माहौल है, जबकि बच्ची के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











