एयरपोर्ट में युवतियों की गुंडागर्दी: 8-10 युवतियां मिलकर एक लड़की की कर दी पिटाई, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट (Raipur Airport) में युवतियों के गुंडागर्दी का वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में 8-10 युवतियां मिलकर एक लड़की की पिटाई कर रही है। मामला संज्ञान में आते हुए पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की बात सामने आ रही है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

टैक्सी कंपनियों की युवतियां करती है गुण्डागर्दी

hooliganism of girls in airport: जानकारी के अनुसान राहुल ट्रैवल टैक्सी कंपनी (Rahul Travel Taxi Company) की युवतियां एक लड़की के साथ मारपीट करते हुए वीडियों वायरल हुआ है। रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) पर यह तीसरा मामला है कि, टैक्सी कंपनियों की तरफ से गुंड़ागर्दी और मारपीट की जाती है। लेकिन एक बार भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

hooliganism of girls in airport: आरोप है कि रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport)  का ये मामला नया नहीं है। इससे पहले भी मारपीट करने का मामला सामने आ चुका है। इस वारदात से लगातार रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) बदनाम हो गई है। देश के अन्य एयरपोर्ट (Airport) में शांति का माहौल रहता है। लेकिन यहां अशांति फ़ैलाने में टैक्सी कंपनी बाज नहीं आ रहे है।

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

Related Articles

Back to top button