नवापारा के व्यवसायी की चलती कार में लगी भीषण आग, ऐसे बचाई दंपत्ति ने जान, देखिए वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- नवापारा के एक कपड़ा व्यापारी के कार में भीषण आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब व्यापारी अस्पताल से लौट रहे थे। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। कार में सवार दंपत्ति सुरक्षित है। जबकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। घटना राजधानी रायपुर के सदर बाजार इलाके में हुई है।
जानकारी के अनुसार नवापारा निवासी संतोष माखीजा कपड़ा व्यापारी है, जो अपने पत्नी को लेकर राजधानी रायपुर में सोनोग्राफी करवाने गया था। सोनोग्राफी के बाद वो अपनी टोयोटा इटियोस से वापस घर के लिए निकले। जैसे ही वे सदर बाजार के पास पहुंचे गाड़ी के बोनट के अंदर से धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। कार में आग लगते देख कपड़ा कारोबारी घबराये और कार को साइड कर जल्दी से पत्नी को उतारे और खुद भी उतरे। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और कार पूरी तरह धू-धू कर जलने लगी।
घटना के दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। आसपास के दुकानदारों ने कार में पानी डालकर आग बुझाया, लेकिन आग के बुझते तक कार लगभग पूरी तरह से जल चुकी थी। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण अज्ञात है। फिलहाल जाँच कर रही है।
वीडियो :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct