भीषण सड़क हादसे में डेढ वर्ष की मासूम सहित तीन की मौत, 6 घायल, शादी से घर लौट रहा था परिवार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक भीषण सड़क हादसे में कंटेनर और इको कार की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना महासमुंद जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार खोपली पड़ाव निवासी साहू परिवार इको कार से शादी में शामिल होने गया था। समारोह से वापसी के समय सुअरमाल के पास कंटेनर MH 40 AK 2648 जो बागबाहरा से उड़ीसा की तरफ जा रही थी से आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि इको कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि इको कार में 9 लोग सवार थे। जिसमें जोहन साहू 60 वर्ष, खुशी साहू उम्र डेढ वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर पूनम साहू की महासमुंद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सभी घायलों को इलाज के लिए बागबाहरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायल बच्चों को रायपुर रेफर किया गया है वहीं चार घायलों का बागबाहरा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM