नेता प्रतिपक्ष महंत के खिलाफ थाने मे दर्ज हुई FIR, बयान देकर बुरे फंसे नेताजी, जानिए क्या है मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पर थाने में FIR दर्ज करवाया है । नेता प्रतिपक्ष ने राजनांदगांव में आयोजित एक कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था । जिसकी शिकायत बीजेपी ने चुनाव आयोग से की थी ।

शिकायत मिलने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी राजनांदगांव के निर्देश पर SDM अतुल विश्वकर्मा ने कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई है। साथ ही कार्रवाई करने की बात कही गई है।

क्या है मामला

बता दें कि राजनांदगांव में 2 अप्रैल को भूपेश बघेल के नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने जनसभा में कहा था कि भूपेश बघेल ला बहुमत से जितावा ताकि तुंहर रक्षा करें। आने वाले दिन मा तुम्हर मन बर खड़े रह सके, चाहे दाई-बहिनि मन के इज्जत के सवाल हो, चाहे किसान, नौजवान मन के इज्जत के सवाल होए, एक संरक्षक चाहिए जो अच्छा लाठी धर के मार सके। नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अगर कोई खड़े हो सकथे तो तुम्हर सांसद हा सकथे। बाकि मन सिधवा-सधवा हे। और ये देवेन्द्र भी खड़े हो सकथे। शिव लाठी धरे रहिस का ? हमन ला लाठी धरईया आदमी चाहिए। नरेन्द्र मोदी के मुड फोडइया आदमी चाहिए अउ ओला रात दिन तंग करके चीन भेजईया आदमी चाहिए। तय फिट हस तेकर बर प्रार्थना करत हव भारी बहुमत से जितावा।

साथ ही महंत ने कहा था कि नवीन जिंदल ने रायगढ़ और पूरी खदानों को लूट लिया है। इन लोगों ने हम छत्तीसगढ़ियों की ऐसी की तैसी की है। हमने ही इन्हें सिर पर चढ़ाकर रखा था। हमें कहने में शर्म नहीं है कि ऐसे लोगों को तो हमें जूते मारने चाहिए।

विवाद बढ़ने पर दी थी सफाई

इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके बयान को तिल का ताड़ बना दिया गया है । प्रधानमंत्री सम्मानित पद है। मैंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं है। अगर मेरी बातों से बुरा लगा है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।

मुख्यमंत्री बोले हम इसकी निंदा करते है

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा था कि हम इसकी निंदा करते हैं। कांग्रेसियों में हिम्मत है तो पहली लाठी मेरे सिर पर मारें। मैं भी मोदी के परिवार का हिस्सा हूं। कांग्रेसियों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इसलिए वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं।

इस विवाद के बाद भाजपा ने मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मार, की मुहिम चला दी और इस बयान का छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा नेताओ ने जबरदस्त विरोध दर्ज कराया । इस संबंध में संजय श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री भाजपा, राजेन्द्र कुमार पाध्ये एवं अन्य लोगों द्वारा इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई । जिस पर पर अनुविभागीय अधिकारी राजनांदगांव से जांच प्रतिवेदन प्राप्त किया गया।

जांच में कहा गया कि नेता प्रतिपक्ष डा0 चरणदास महन्त के द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाठी से सिर फोड़ने एवं उनको क्षति पहुंचाने की धमकी दी गई है। यह आदर्श आचरण संहिता का भी उल्लंघन है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct

यह खबर भी जरूर पढ़े

आचार संहिता के बाद से निगरानी दलों ने जब्त की दो करोड़ रुपए से अधिक की नगदी और वस्तुएं

 

Related Articles

Back to top button