नवापारा राइस मिल में धान की चोरी, मुंशी-ड्राइवर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राइस मिल से धान चोरी के मामले में खुलासा करते हुए चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी के ये आरोपी कोई और नहीं बल्कि राइस मिल का मुंशी, ट्रक ड्राइवर व एक मिस्त्री है जो वहीं काम करते थे। पूरा मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि कुछ दिन पहले दम्मानी कालोनी नवापारा निवासी मोहनी एग्रो टेक के मालिक भगवान दास ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने रिपोर्ट में संतुराम साहू (मुंशी) गोबरा नवापारा, हरविंदर सिंग (ट्रक ड्राइवर) व राहुल उर्फ बाबू भाई (मिस्त्री) उड़ीसा का जिक्र करते हुए अपने राइस मिल में लगे सीसीटीवी के हिसाब से रविवार सुबह 3.30 से 04.30 बजे के मध्य तीनों आरोपितो के द्वारा गोदाम से 20 कट्टा धान को चोरी करके ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलएफ 4075 में लोड करते देखा गया।  जिसकी कीमत लगभग 18,400 रुपए है। नवापारा टीआई अवधराम साहू के नेतृत्व में चोरी का मामला पंजीबद्ध करके जांच प्रारम्भ की गई और इसमें तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

Related Articles

Back to top button