संदिग्ध अवस्था में मिला पटवारी का शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा, पुलिस ने कही ये बात..

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक पटवारी की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। लाश 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है। कमरे से बदबू आने पर लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला सारंगढ़ जिले के भटगांव थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार भटगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगहन हल्का में पदस्थ पटवारी लोकेश मानिकपुरी का शव उसके घर में बिस्तर में मिला है। कमरे से बदबू आई, तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस के मुताबिक शव करीब तीन से चार दिन पुराना है और शव में सूजन भी थी। कमरे में 3 से 4 शराब की बोतलें बरामद की गई है।

हत्या की आशंका, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

लाश के मुंह और नाक में खून लगा था। घटना की जानकारी के बाद जिले के एसपी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक स्थिति सामने आएगी। फिलहाल पुलिस मकान के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पटवारी के हत्या होने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आखिरी बार शनिवार को देखा था

बताया जा रहा है कि पटवारी लाकेश्वर उर्फ लोकेश मानिकपुरी शादी शुदा था। उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। वह घर में अकेला था और परिवार के लोग रिश्तेदार के यहां बरमकेला गए हुए थे। शनिवार को आखिरी बार स्टाफ के लोगों ने ही पटवारी को देखा था। उसके बाद की जानकारी किसी को भी नहीं है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी पहुंचे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

संदिग्ध परिस्थिति में मिली सेल्समैन की लाश, शरीर में खरोच के निशान, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका

Related Articles

Back to top button