राजिम ब्रेकिंग : महानदी में मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां त्रिवेणी संगम में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार राजिम के त्रिवेणी संगम महानदी के बीच एक युवक की लाश मिली है। सुबह नहाने गए लोगों ने जब लाश देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजिम टी आई अमृतलाल साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस आशंका जता रही है कि कुछ दिन पहले नवापारा थाने में एक युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। लाश उसी युवक की हो सकती है। युवक कुछ दिन पहले शादी में आया हुआ था फिर वह अचानक लापता हो गया। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद नवापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है। जिससे लाश का पहचान की जा सके।
फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच कर रही है। युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं। परिजनों की मौजूदगी में शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बारात कार्यक्रम में पहुंचा था
मृतक की पहचान देवकुमार देवांगन पिता जितेंद्र देवांगन के रूप में की गई है। वह धमतरी जिले के सोरिद का रहने वाला था। परिजनों की उपस्थिति में शव का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक 25 नवंबर को नवापारा नगर के देवांगन पारा में बारात कार्यक्रम में पहुंचा था। रात लगभग 11 बजे वह लापता हो गया। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद नवापारा थाना में 26 नवंबर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। परिजन और पुलिस युवक की तलाश कर रहे थे। इस बीच नदी में उसकी लाश मिली है।
युवक के जेब से पैसे, चाबी और मोबाइल मिला है। युवक की लाश शादी घर से काफी दूर नदी के बीच में मिली है इसलिए लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह पता चल पाएगी। फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। परिजनों का बयान लिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग : अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत