नवापारा ब्रेकिंग: शिक्षिका हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार, गेमिंग ऐप के चक्कर में गवांए 17 लाख रुपए, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- साइबर ठग ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ज्यादा कमाई का लालच देकर एक महिला से 17 लाख रुपए से अधिक ठग लिए। पहले तो ठगों ने महिला को फायदा पहुंचाया उसके बाद अलग अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करा कर ये पैसे ठग लिए। मामले में गोबरानवापारा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोबरा नवापारा की ज्योति तेजवानी मिडिल स्कूल में टीचर है। 2 नवम्बर को उसके टेलिग्राम पर अज्ञात मोबाइल नंबर से मैसेज आया। जिसमें अज्ञात ने खुद को देविना मेहरा उत्तर प्रदेश की रहने वाली होना बताया। उसने Heizberg diamonds कंपनी के गेमिंग एप में पैसा लगाने पर आठ गुना फायदा मिलने की बात कही। जिस पर ज्योति उनके झांसे में आ गई। उसने कुछ पैसे उस गेमिंग एप में लगा दिए जिससे 2 दिनों तक वह पैसा बढ़ता रहा।
अलग अलग खातों में डलवाये पैसे
ज्योति ने प्राफिट आता देख उस खाते में 50 हजार रूपए और जमा कर दिए। जिसके बाद उसे ज्यादा पैसा लगाने पर ज्यादा फायदा होने का झांसा देकर और टास्क पूरा करने की बात कह कर और पैसों की मांग की गई। जिसके बाद ज्योति तेजवानी ने यूपीआई के माध्यम से 1,45,720/- रूपए और जमा करा दिए। पैसा जमा करने के बाद प्राफिट बढने का लालच देकर पैसे को आठ गुना बढ़ाने के लिए 3,90,639.64 रूपयें और जमा करने को कहा गया। जिसे मनोज नामक व्यक्ति के पंजाब नेशनल बैंक के खाता में डालने को कहा गया। इसके बाद नवापारा के एक च्वाईस सेंटर से फिर 3,90,640 रूपयें भेजे। फिर ठगों ने प्राफ़िट 30 गुना बढने का भरोसा दिला कर 10,30,256.85 पैसे भेजने को मांग की।
अकॉउन्ट में नहीं आए पैसे
इस प्रकार पैसे कमाने का लालच देकर अलग अलग खाता एवं यूपीआई में कुल रकम 17,11,408 रूपये डलवाये गए। इन डाले गए पैसों से आमदनी बढ़ाकर एप में दिखाया गया लेकिन ज्योति ने जब वह पैसा विथड्राल करना चाहा तो एप से तो पैसे कट गए लेकिन बैंक खाते में नहीं आए। जब उन्होंने इसके लिए संपर्क किया तो फिर उन्हे पैसे की मांग की गई।
इस तरह जब ज्योति को ठगी होने का शक हुआ तब इसकी शिकायत सायबर क्राईम ब्रांच रायपुर में दर्ज कराई। जिसके बाद गोबरा नवापारा में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस 318(4) का अपराध दर्ज किया है। बताए गए टेलिग्राम लिंक और खाता की जानकारी लेकर पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
यह खबर भी जरुर पढ़े
इंस्टा से युवती का फोटो निकालकर बनाया न्यूड फ़ोटो, फिर वायरल करने की धमकी देकर करने लगा ब्लैकमेल