गरियाबंद जिले में कक्षा 12वीं का 90.17 एवं दसवीं का 80.70 प्रतिशत रहा परिणाम, कलेक्टर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों और प्राचार्यों को किया सम्मानित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी कक्षा 10 वीं एवं 12वीं  के परीक्षा परिणाम में जिले के बेहतर प्रदर्शन पर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन की नवाचारी पहल गौरव गरियाबंद अभियान के फलस्वरूप इस वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जिले में कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 90.17 प्रतिशत एवं दसवीं का 80.70 प्रतिशत रहा। 

कलेक्टर बी एस उइके ने गौरव सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10वीं के 23 और 12वीं के 11 बच्चों और इन स्कूलों के प्राचार्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही बच्चों एवं शिक्षकों को बेहतर परिणाम के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे इसी तरह लगातार कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़े। साथ ही शिक्षकगण बोर्ड परीक्षा में लगातार बेहतर परिणाम के लिए लेशन प्लान बनाकर तैयारी सुनिश्चित करवाएं। जिस क्षेत्र में कमियां है उन्हें सुधारकर और अच्छा कार्य करे। 

बच्चों को सैद्धांतिक के साथ प्रायोगिक तरीके से भी समझाएं जिससे उन्हें बेहतर समझ आएगा। सिलेबस को छोटे छोटे हिस्से में बांटकर जुलाई से ही तैयारी शुरू करवाएं जिससे समय पूर्व कोर्स पूर्ण हो और बच्चे बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार हो जाए। उन्होंने कहा कि नीट और जेईई की तैयारी के लिए कार्ययोजना बनाकर बच्चों को तैयारी करवाए। इस अवसर पर डीईओ ए के सारस्वत, गौरव गरियाबंद के नोडल श्याम चंद्राकर, मनोज केला, डीएमसी के एस नायक सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बी आर सी सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

गौरव गरियाबंद ने लहराया परचम

परीक्षा परिणाम के मामले में 2 साल मे जिले का रैंक 22 वे स्थान से चौथे स्थान मे आ गया है। 2 वर्ष पूर्व जिले में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु गौरव गरियाबंद अभियान की शुरुआत की गई थी। इन दो वर्षों में 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले का रैंक लगातार बढ़ा है। जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत ने बताया कि, जिले का रैंक 12वीं में 22 वे स्थान से चौथे स्थान पर तथा दसवीं में 19वें स्थान से 14वें स्थान पर पहुंच गया है। 

प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या दसवीं में 26 प्रतिशत से बढ़कर 37 प्रतिशत हो गया है। 12वीं में यह प्रतिशत 25 प्रतिशत से बढ़कर 45 प्रतिशत हो गया है। शत प्रतिशत परिणाम वाले स्कूलों की संख्या दसवीं में 6 से बढ़कर 23 हो गया है तथा 12वीं में 6 से बढ़कर 11 हो गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा परिणाम कक्षा बारहवीं में 8 प्रतिशत एवं दसवीं में 3 प्रतिशत की वृद्धि रही। कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके फलस्वरूप राज्य स्तर की रैंकिंग में कक्षा बारहवीं में 33 जिलों में चौथा स्थान हासिल किया है। 

इसी प्रकार कक्षा दसवीं में इस वर्ष 14वें स्थान हासिल किया है। जिले के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए कलेक्टर श्री बीएस उइके ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए लगातार अच्छे काम करने एवं छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों एवं शिक्षकों के मेहनत की भी प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।  

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद लाईवलीहुड कॉलेज में इन ट्रेडो में दिया जायेगा निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण, यहाँ करें आवेदन

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन