तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में गिरी : ड्राइवर घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शुक्रवार को तेज रफ्तार एक ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना जांजगीर-चांपा जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पेंड्री सुकली चौक के पास से तेज रफ्तार ट्रक एनएच 49 मार्ग से होकर गुजरी बड़ी नहर में गिर गया। ट्रक में मुर्गियों का दाना रखा था, जो रायगढ़ से गोंदिया महाराष्ट्र जा रहा था। अचानक झपकी आने के बाद उसने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में जा गिरा।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल ड्राइवर राजेश विश्वकर्मा (40 वर्ष) को बाहर निकाला और जिला अस्पताल जांजगीर में इलाज के लिए भर्ती कराया है। ड्राइवर मध्यप्रदेश का रहने है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर ट्रक को काफी तेज रफ्तार में चला रहा था। जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में जा गिरा। ट्रक को क्रेन के जरिए नहर से निकाला गया है। तेज और लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाने के कारण पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ धारा 279 के तहत केस दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button