Viral Video : गदर 2 देखते ऐसा मचा गदर की थियेटर मे ही बन गई शॉर्ट फिल्म ,देखिए ये वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ग़दर 2 हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। Gadar 2 लगातार धमाल मचा रही है । इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है ।

पहले 4  दिनो में ही कई बड़ी हिट फिल्म से आगे निकल जाने वाली इस फिल्म ने चौथे दिन भी धुआंधार कमाई की।गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखी है । चार दिनों में ही दुनिया भर से लगभग 230 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है फिल्म एक्सपर्ट का कहना है कि यह आंकड़ा 450 करोड़ से पार कर लेगी।अगर रिपोर्ट की माने तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में गदर 2 इतिहास रचते नजर आ रही है।

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 लगातार बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है । कई थिएटर के अंदर ग़दर फैन डांस और सीटियां बजाते भी नजर आ रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर काफी वायरल कर रहे हैं । ऐसा ही एक वायरल वीडियो पिछले  2 दिनों से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा  है जिसमें Gadar 2 मूवी देखते हुए एक युवक को कुछ युवकों द्वारा मारपीट किया जा रहा है।

सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार उस लड़के ने चलती फिल्म के बीच में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे जिससे वहां बैठे बाकी युवक गुस्से मे उस युवक को पीटने लगे। कारणों का सही पता अभी नहीं चल पाया है ।

देखे वीडियो :-

 

टीप -छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़ सोशल मीडिया द्वारा इस बात का समर्थन नहीं करता है यह वीडियो केवल जानकारी के लिए डाला गया है।

और भी खबरे:-

Viral Video : नाले में बहा सवारी वाहन, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन