युवती की चाकू मारकर हत्या, भाई के सामने दिनदहाड़े हुई हत्या, घटना का CCTV फुटेज आया सामने VIDEO

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बुधवार को एक शख्स ने दिन दहाड़े एक युवती की चाकू से गोद कर मार डाला है। शख्स की हैवानियत का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के गौरेला थाना क्षेत्र का है।

युवती को बचाने किसी ने नहीं जुटाई हिम्मत

जानकारी के अनुसार झगराखाड़ निवासी रंजना यादव (21) बुधवार को अपने भाई के साथ स्टेट बैंक की शाखा में पहुंची थी। रंजना जैसे ही एक्टिवा से उतरी उसके पीछे से एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचा और उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार दिया है। जिससे रंजना की मौके पर ही मौत हो गई। आश्चर्य की बात यह है कि हत्यारा जब घटना को अंजाम दे रहा, तब आसपास बड़ी संख्या में लोग थे, लेकिन किसी ने युवती की जान बचाने का प्रयास नहीं किया।

वारदात के बाद फरार हुआ आरोपी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं चारो तरफ नाकेबंदी कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि रंजना अपने भाई के साथ पहुंचती है। इस दौरान बाइक से पहुंचे युवक ने रंजना के पास रुककर उसका मोबाइल मांगा। फिर युवती का थोड़ी देर मोबाइल देखने के बाद चाकू निकालकर युवती पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।

दुर्गेश नाम के युवक से थी दोस्ती

बताया जा रहा है कि रंजना का दुर्गेश नाम के युवक के साथ दोस्ती थी। दुर्गेश प्रजापति (26 वर्ष) मरवाही क्षेत्र के ग्राम लोहारी का रहने वाला है। वह मरवाही के एक पेट्रोल पंप में काम करता है। मृतका की छोटी बहन के अनुसार दुर्गेश ने उसकी बहन को परेशान करना शुरू कर दिया। उसी ने रंजना को मोबाइल भी दिया था। आरोप है कि दुर्गेश ने ही रंजना की हत्या की है।

प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि रंजना और दुर्गेश के बीच प्रेम-प्रसंग रहा होगा। हत्या से पहले दुर्गेश ने मृतका का मोबाइल देखा था। इसलिए अन्य युवक से बातचीत के शक में आक्रोशित होकर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। आरोपी फिलहाल गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर जगह-जगह आरोपी के ठिकानों पर दबिश दे रही है।

वीडियो :-

REMOVED

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

फिंगेश्वर हत्याकांड: पत्नी की हत्या कर लाश के पास सोता रहा पति, ससुर ने देखी लाश तो उड़ गए होश

Related Articles

Back to top button