सगाई से एक दिन पहले युवती ने की सुसाइड, 9 मई को होनी थी शादी, सदमे में परिजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :–  सगाई से एक दिन पहले एक युवती में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि 28 अप्रैल को युवती को सगाई होनी थी, जबकि 9 मई को शादी होने वाली थी। युवती के आत्मघाती कदम से परिवार सदमे में है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र की है।

28 अप्रैल को सगाई और 9 मई शादी होनी थी

जानकारी के अनुसार उरगा क्षेत्र के ग्राम करमंदी निवासी कविता (24 वर्ष) ने रविवार को घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि कविता की शादी तय हो चुकी थी। उसकी सगाई 28 अप्रैल को होनी थी और शादी की तारीख 9 मई तय थी। रविवार को परिजन सगाई की तैयारी कर रहे थे। कविता भी रोज की तरह घर का काम कर रही थी। इसी बीच वह बाथरूम गई। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आई तो उसकी मां बाथरूम की ओर जाकर आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई हलचल नहीं हुई।

बाथरूम में लगाई फांसी, मां ने देखा शव

मां ने बाथरूम की खिड़की से झांककर देखा तो कविता दुपट्टे के सहारे पाइप के एंगल से लटकी हुई थी। यह दृश्य देख मां के होश उड़ गए। उसने चीखकर घर के अन्य सदस्यों को बुलाया। परिजन मौके पर पहुंचे और कविता को फंदे से उतारकर तुरंत अस्पताल ले गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मेमो के आधार पर मामला दर्ज कर परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

मातम में बदली शादी की खुशियां, बेटी की शादी कार्ड बाँटने निकले पिता और उसके भतीजे की मौत

Related Articles

Back to top button