नगर भोज से महायज्ञ तक : राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्टियों को नगर सेठ की उपाधि से किया गया अलंकृत, सालासर समिति ने शाल–पगड़ी पहनाकर किया सम्मान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राधाकृष्ण मंदिर के शताब्दी महोत्सव में हुए ऐतिहासिक एवं दिव्य आयोजनों – नगर भोज, विशाल विष्णु महायज्ञ, नानी बाई का मायरा, और भजन संध्याओं ने पूरे नगर तथा अंचल में अद्भुत धार्मिक वातावरण निर्मित किया। यह आयोजन के लिए नगर की प्रतिष्ठित संस्था सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा समिति ने इस भव्यता और सेवा भावना के लिए मंदिर ट्रस्ट सदस्यों का विशेष सम्मान कर नगर सेठ की उपाधि से अलंकृत किया।
समिति ने बताया कि 100 वर्षों बाद नगर भोज जैसी परंपरा को पुनर्जीवित होते देखना अविस्मरणीय क्षण रहा। नगर के बुजुर्गों से मिली जानकारी के अनुसार, राधाकृष्ण मंदिर का निर्माण करने वाले अग्रवाल परिवार के पूर्वजों ने भी कभी नगर भोज करवाया था। वर्तमान समय में इस प्रकार का विराट आयोजन करना हर किसी के लिए संभव नहीं, किंतु 3 नवंबर से 30 नवंबर तक चले इस दिव्य महोत्सव ने सारे प्रतिमान तोड़ते हुए पूरे समाज, हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग को एक साथ जोड़ दिया। भक्ति, सेवा और प्रेम के इस महायज्ञ ने छोटे-बड़े की दीवार गिराकर श्रद्धा और विश्वास की दीवार खड़ी कर दी।
पगड़ी पहनाकर किया सम्मान
समिति के संस्थापक राजू काबरा एवं अध्यक्ष धरम साहू ने कहा कि ट्रस्ट के इस आयोजन के लिए, जिन्होंने सबको हाथ जोड़कर इतना सम्मान दिया उनका सम्मान करना हमारा भी फर्ज है। इसलिए सालासर समिति ने आज मंदिर के सर्वराकार मोहनलाल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल का तिलक वंदन कर माला पहनाकर, शाल ओढाकर एवं पगड़ी पहनाकर इनका सम्मान कर अभिनंदन पत्र भेंट किया। जब तीनो ट्रस्टियों को पगड़ी पहनाई गई तो आयोजन स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू, विजय गोयल, देवराज सांखला, मनमोहन अग्रवाल, बसंत झाबक, डॉक्टर टी एन रमेश, किसन सारड़ा, सुरेश काबरा, गोविंद मोहन अग्रवाल, मनहरण शर्मा, गोविंद राजपाल, अजय गुप्ता, राजू काबरा, धरम साहू, संतोष अग्रवाल, नंदकिशोर राठी, रूपेंद्र चन्द्राकर, तारणी शर्मा, पिंकीं, तुलसी भारती, मुस्कान, छाया साहू, ईशा देवांगन, नेहा, चंचल तारक आदि गणमान्य नागरिक एवं समाज के लोग उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
शताब्दी महोत्सव के सफल आयोजन पर राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट ने किया आभार व्यक्त, कहा …











