भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत, दो गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार केटीएम और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्प्लेंडर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार राबो-बिलासखार मार्ग पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई। इस हादसे में बसंत राठिया (बिलासखार) और रूपलाल रौतिया (भुईकुर्री, राबो) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीण ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही पूंजीपथरा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस शवों का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में मिले तकनीकी साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











