मानसून लगने के बाद जतमई-घटारानी में बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जलप्रपात जाने से पहले पढ़िए पूरी खबर, देखिए वीडियों
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ प्रदेश, प्रकृति की गोद में बसा हुआ है। इस वजह से प्रदेश मे प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है । पर्यटन की दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ राज्य में 100 से अधिक स्थान, पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हांकित किए गए हैं। मानसून के दौरान जब प्रदेश के जलाशय में पानी लबालब भरा होता है, जलप्रपातों का नजारा अलौकिक होता है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है। इन्ही पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों में से एक गरियाबंद जिले के सुप्रसिद्ध जतमई और घटारानी जल प्रपात का मनमोहक झरना है जो छत्तीसगढ़ में पर्यटकों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। यह झरने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रायपुर से 85 कि.मी. दूर स्थित है। यह दोनों झरने लगभग एक दूसरे से 10 किमी दूर स्थित है और चारो तरफ पहाड़ो से घिरा हुआ है। यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है।
रविवार को रही श्रद्धालुओं की भीड़
छत्तीसगढ़ में मानसून के दस्तक होते ही लगातार तीन दिनों तक रिमझिम बारिश हुई है। इसके कारण सभी छोटे-बड़े नाले उफान पर थे। बारिश होने के कारण कई जलप्रपात में भी पानी नजर आया। इसी से आकार्षित होकर रविवार को भी जतमई और घटरानी का दर्शन करने एवं जलप्रताप का आनंद लेने श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ देखी गई। हालांकि यहां के जलप्रपात में पानी नहीं होने के कारण श्रद्धालु एक बार निराश जरूर हुए, लेकिन उनमें उत्साह कम नहीं हुआ।
ऐसे पहुंचे जतमई जलप्रपात
यह स्थान सड़क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहां तक पहुंचने के लिए बसें और टैक्सी आसानी से उपलब्ध हैं। यह स्थान गरियाबंद जिले में रायपुर से 85 किमी दूर स्थित है। कार द्वारा लगभग 2-3 घंटे का समय लगेगा।