पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया फैसला, अगस्त में होना था कार्यक्रम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पर प्रशासन ने ब्रेक लगा दिया है। दरअसल, मुंगेली जिला के लोरमी क्षेत्र में 2 से 8 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का आयोजन होना था। इसके लिए समिति ने कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन लोरमी एसडीएम ने इस पर असहमति जताते हुए अस्वीकार कर दिया।
प्रशासन का कहना है कि आयोजन समिति की ओर से पर्याप्त इंतजाम नहीं किया गया था। हालांकि कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति ने अपनी तैयारियों प्रारंभ कर दी थी। कथा 2 अगस्त से 8 अगस्त तक प्रस्तावित था। लोरमी युवा मंडल तैयारियों में जुटा हुआ था। समिति के अध्यक्ष अनिल सलूजा ने इसके लिए अनुमति मांगी थी। प्रशासन ने इस निर्णय के लिए 6 विभागों से अभिमत मांगा था। आपत्तियों के आधार पर यह फैसला लिया गया है।
इन कारणों के आधार पर अनुमति अस्वीकार की
लोक निर्माण विभाग के अनुसार कथा स्थल का रकबा 4 एकड़ है, जो प्रतिदिन 1.50-2.00 लाख व्यक्तियों के लिए अपर्याप्त है। वहीं स्थल में डोम/पंडाल डोम गिरने की संभावना है। ड्रेनेज व्यवस्था की कमी के कारण पानी भराव और भगदड़ की संभावना है। इसी तरह बिजली विभाग के अनुलाप बारिश के दौरान आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की अनुमति प्रदान करना उचित नहीं है। पुलिस विभाग ने भी तकनीकी विभागों की सहमति के अभाव में सुरक्षा व्यवस्था के नजरिए से आयोजकों को अनुमति देना उचित नहीं है।
मलेरिया और डायरिया का प्रकोप
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 30 से 40 हजार श्रद्धालु रात में पंडाल में ही विश्राम करेंगे, जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना है। लोरमी क्षेत्र में मलेरिया और डायरिया के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरे हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुसार तैयारियों के लिए समय कम होने और दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियों के खतरे के कारण कार्यक्रम के लिए व्यवस्था उपलब्ध कराना संभव नहीं है।
नगरीय प्रशासन ने कहा कि बारिश के मौसम में कार्यक्रम स्थल पर पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। नहाने और शौच की व्यवस्था का भी अभाव पाया गया। एसडीएम लोरमी ने इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए अनुमति देने पर असहमति जताई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU