News Highlights: राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक 11 जुलाई को, बैराज निर्माण के लिए 64.75 करोड़ रूपए, प्रदेश में अब तक 291.9 मि.मी. औसत वर्षा

बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, छोटे बड़े जलप्रपात अपने शबाब पर, लोगों को कर रहे आकर्षित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में शुक्रवार 11 जुलाई 2025 को सवेरे 11.30 बजे से राज्य मंत्रिपरिषद (केबिनेट) की बैठक अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन ) में आयोजित होगी ।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बिलासपुर जिले के विकासखण्ड बिल्हा के अंतर्गत अरपा नदी पर पचरीघाट के पास बैराज निर्माण कार्य हेतु 64 करोड़ 75 लाख 79 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना से जल संरक्षण पेयजल एवं भू-जल संवर्धन का कार्य किया जाएगा। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता हसदेव कछार जल संसाधन विभाग बिलासपुर को पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

प्रदेश में अब तक 291.9 मि.मी. वर्षा

छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 291.9 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 447.8 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 113.7 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा में 244.9 मि.मी., सूरजपुर में 394.7 मि.मी., जशपुर में 410.2 मि.मी., कोरिया में 371.0 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 281.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। रायपुर जिले में 192.5 मि.मी., बलौदाबाजार में 259.0 मि.मी., गरियाबंद में 230.4 मि.मी., महासमुंद में 249.3 मि.मी. और धमतरी में 233.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बिलासपुर में 276.0 मि.मी., मुंगेली में 318.5 मि.मी., रायगढ़ में 426.9 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 316.0 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 385.8 मि.मी., सक्ती में 323.3 मि.मी. कोरबा में 394.5 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 286.7 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है।

दुर्ग जिले में 144.7 मि.मी., कबीरधाम में 195.7 मि.मी., राजनांदगांव में 140.9 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 353.2 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 160.8 मि.मी., बालोद में 198.9 मि.मी. और बस्तर जिले में 431.0 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। कोंडागांव में 248.5 मि.मी., कांकेर में 306.8 मि.मी., नारायणपुर में 304.9 मि.मी., दंतेवाड़ा में 385.0 मि.मी., सुकमा में 192.9 मि.मी. और बीजापुर में 412.7 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।

बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त 

छत्तीसगढ़ में बीते 3 दिन से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। मूसलाधार बारिश से प्रदेश के कई इलाकों, सड़कों व गलियों में जलभराव से लोगों को दिक्क़तों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में सड़कों से पानी लोगों की घरों-दुकानों में घुसा और लोगों को परेशानी उठनी पड़ रही है।

गरियाबंद जिले के कई छोटे नदी नाले उफान पर है जिससे कई गांवों के संपर्क टूटने की जानकारी भी मिल रही है। वहीं प्रदेश के प्रसिद्ध चित्रकोट और तीरथगढ़ जलप्रपपात, गरियाबंद जिले के घटारानी, जतमई, चिंगरापगार सहित छोटे बड़े जलप्रपात अपने शबाब पर है जो लोगों को आकर्षित कर रहे है। इस पल का इंतजार हर पर्यटक पूरे साल करता है। मानसून के दौरान जलप्रपातों का नजारा अलौकिक होता है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है। (इन जलप्रपातों तक कैसे पहुंचे पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

प्रदेश के जिलों में बारिश का अलर्ट  

प्रदेश में आज 7 जुलाई को रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बेमेतरा, खैरागढ़, कोंडागाँव, नारायणपुर में मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं दुर्ग, बालोद, कांकेर, राजनांदगाँव में रेड अलर्ट जारी किया गया है। नीचे देखे सभी जिलों का हाल:-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही खेती-किसानी का काम शुरू, राज्य में 6.04 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों की हो चुकी है बोनी

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन