मामूली बात पर महिला की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक युवक ने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक की बुआ का राशन कार्ड महिला के नातिन ने फाड़ दिया था। इसी बात से नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम नड़ेनार का रहने वाला जोगा मरकाम (19) गांव की रहने वाली महिला बुधरी पोडियामी के घर पहुंच गया। उनसे कहा कि, मेरी बुआ अकेली रहती है। अब उन्हें राशन नहीं मिलेगा क्योंकि तुम्हारी नातिन ने उसका राशन कार्ड फाड़ दिया है। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई। विवाद होने के बाद गुस्साए युवक ने महिला को घसीटकर बाहर लाया। फिर लात-घूंसे और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
घर से घसीटकर बाहर लाया
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं आरोपी के ठिकाने मे ंदबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया। जिसके बाद पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
छोटी सी बात पर रास्ता रोककर नाबालिग छात्र की हत्या, दोस्त ने ही सरिया से किया वार