पति-पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, भाई-भाभी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भाई-भाभी की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर आत्महत्या के लिए प्रताड़ित, उत्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है। मामला धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रामपुर वार्ड धमतरी दीक्षित कालोनी निवासी मनमोहनदास हैवार और उसके भाई विनायक दास के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। मनमोहन और उसकी पत्नी सावित्री ने बंटवारे को लेकर विनायक को इतना प्रताड़ित किया कि विनायक ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच पुलिस कर रही थी। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान बयान और एफएसएल रायपुर से परीक्षण के बाद सुसाइडल नोट व हस्तलिपि विशेषज्ञ की रिपोर्ट में सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या का मामला सामने आया।
जांच में पता चला कि प्रताड़ित, उत्प्रेरित करने से विनायक दास ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जांच के दौरान उसकी पत्नी व गवाहों के कथन व पूर्व जांच से आरोपी मनमोहन दास हैवार (39), सावित्री हैवार (36) दोनों से पूछताछ हुई। इसमें पता चला कि दोनों भाइयों के बीच में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद था। दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e