धमतरी ब्रेकिंग : खून से लथपथ मिली युवक का लाश, एक दिन पहले पत्नी माईके गई थी, जांच में जुटी पुलिस
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी जिले में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक की हत्या चाकू और हंसिए से किए जाने की आशंका जताई जा रही है। उसका शव बिस्तर में खून से लथपथ मिला है। मामला रूद्री थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बाजारपारा में गणेश पटेल अपनी पत्नी के साथ रहता था। वह इन दिनों कुछ काम नहीं कर रहा था। घर पर ही रहता था। बताया जा रहा है कि किसी रिश्तेदार के यहां शादी होने के कारण उसकी पत्नी एक दिन पहले ही मायके गई थी। इस बीच रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को इस वारदात को किसी ने अंजाम दिया है।
बताया गया है कि उसके परिजन सोमवार सुबह घर पर गए थे। मगर दरवाजा खटखटाने पर अंदर से किसी प्रकार की हलचल नहीं हुई। इस पर वे दरवाजा तोड़कर अंदर गए। तब उन्होंने देखा कि युवक का शव बिस्तर पर पड़ा था। बिस्तर पर ही चाकू और हंसिया पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले के जांच में जुट गई है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
बुजुर्ग मां ने की जवान बेटे की हत्या, कारण जानकर चौक जाएंगे आप, जानिए पूरा मामला