कार श्रृंगार दुकान में लगी भीषण आग : लाखों के सामान खाक, पालिका की लापरवाही उजागर…देखिए वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- नवापारा नगर में स्थित कार श्रृंगार की दुकान में भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों के सामान जलकर खाक हो गए। मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा नगर के मैडम चौक में स्थित एक कार श्रृंगार की दुकान में भीषण आग लग गई है। दुकान के संचालक अमित साहू ने बताया कि रात 8 बजे के आसपास वह अपनी दुकान बंद करके घर कौंदकेरा के लिए निकला था, तभी दोस्त से आग लगने की जानकारी मिली, तत्काल वापिस पहुंचा। वह 2-4 बाल्टी पानी भी डाला, लेकिन आग की लपटें तेज हो गई। उन्होंने इसकी सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी पौन घंटे लेट पहुंची, जबतक दुकान के सभी सामान जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि दुकान में 10 लाख से ज्यादा के सामान थे।
नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही आई सामने
इस हादसे में नगर पालिका प्रशासन नवापारा की लापरवाही सामने आई है। यहां की फायर बिग्रेड की गाड़ी कई महीनों से बंद पड़ी है, जिसकी वजह से पड़ोसी शहर राजिम से गाड़ी मंगवानी पड़ी, जिसके चलते लेट हुई है। अगर समय रहते गाड़ी पहुंच जाती तो आग पर काबू पाया जा सकता था और बहुत से सामान जलने से बच जाते। गाड़ी लेट पहुँचने के कारण लोगों में जमकर आक्रोश देखा गया। जानकारी मिली है नवापारा पालिका में रखी फायर बिग्रेड की गाड़ी मेंटेनेंस के अभाव में बंद है।