बिरयानी सेंटर में युवक की संदिग्ध मौत, शरीर पर चोटों के निशान; हत्या की आशंका, 8 दोस्त हिरासत में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बिरयानी सेंटर के अंदर एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। युवक के शरीर पर चोटों के गहरे निशान मिले हैं। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मृतक युवक के साथ मौजूद दोस्तों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। घटना बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है।
इकलौता बेटा था मृतक
जानकारी के अनुसार अर्जुन्दा क्षेत्र के लवली रेस्टोरेंट एंड केटर्स और संतोष किराना स्टोर्स संचालक संतोष देवांगन के इकलौते बेटे दुर्गेश देवांगन (27) का शव रविवार देर रात एक अरबी दम बिरयानी सेंटर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। परिवार ने मौत को सामान्य मानने से इनकार करते हुए मारपीट की आशंका जताई है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि गुंडरदेही-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड के पास स्थित बिरयानी सेंटर में दुर्गेश को आखिरी बार उसके दोस्तों के साथ देखा गया था। देर रात उसके दोस्त उसे बाइक से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। दुर्गेश के पिता संतोष देवांगन ने बताया कि शव पर कई जगह चोटों के निशान, सिर और पैर में घाव, नाक से खून बहने और जीभ बाहर निकलने जैसी हालत थी। उन्होंने मामला संदिग्ध और हत्या की आशंका जताई है।
8 दोस्त हिरासत में, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के बयान और संदेह के आधार पर पुलिस ने आठ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे। पूरी रात की गतिविधियों के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
परिवार की जिम्मेदारियां संभालता था मृतक
स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्गेश अपने पिता के रेस्टोरेंट और अन्य कारोबार की जिम्मेदारी निभाता था। उसके घर में 15 दिन पहले ही उसकी बहन का रिश्ता तय हुआ था। खुशियों के बीच हुई इस घटना ने परिवार को सदमे में डाल दिया है। दुर्गेश की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: मछली पकड़ने नदी में गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, इस बात की आशंका











