DP BOSS Satta Matka : ऑनलाइन चल रहा था सट्टा का कारोबार, पुलिस ने की कार्यवाही
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- ऑनलाइन सट्टे का कारोब़ार चला रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी वाट्सएप पर ग्रुप बनाकर ऑनलाइन सट्टे का कारोब़ार चला रहा था। इस मामले में पुलिस ने अमन अग्रवाल (30वर्ष) को गिरफ़्तार किया है। आरोपी रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ का रहने बताया जा रहा है, जो उस्लापुर के रामा लाइफ सिटी में रहकर सट्टे का कारोब़ार चला रहा था। पुलिस के छापे में उसके पास से करीब़ एक करोड़ के ऑनलाइन सट्टा कारोब़ार का हिसाब-किताब भी मिला है। इस मामले में एसीसीयू बिलासपुर और सकरी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार शहर में ऑनलाइन सट्टे के कारोब़ार को लेकर पुलिस पतासाज़ी कर रही थी। इस दौरान पता चला कि उस्लापुर सर्वमंगला पेट्रोल पंप के बगल पंचानंद प्लाजा काम्प्लेक्स स्थित मोबाइल जोन दुकान वाला मोबाइल से इंटरनेट के माध्यम से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का आनलाईन जुआ, सट्टा का कारोबार चला रहा है। पुलिस ने आरोपी के ठिक़ाने पर छापा मारा। इस दौरान अमन के पास 03 मोबाइल मिला, जिसमें ओएसआर एप के ज़रिए सट्टा खिलाया जा रहा था।
आरोपी के मोबाईल को चेक करने पर कई नानों से व्हाट्सअप ग्रुप ग्रुप मिला। जिसमें विभिन्न कस्टमरों से ऑनलाइन जुआ का सट्टा पट्टी लगभग एक करोड़ से अधिक का हिसाब़ मिला।