इलेक्ट्रिक वाहन हुआ ब्लास्ट: टू-व्हीलर जलकर खाक, धमाके से आसपास का इलाका दहल उठा, कार भी आया चपेट में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- इलेक्ट्रिक गाड़ी में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला भिलाई से आ रही है। जहां चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन में ब्लास्ट को हो गया और आग लग गई। इससे दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गया, वहीं पास में खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई। हादसा भिलाई के हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर का है।
जानकारी के अनुसार कैलाश नगर इलाके के रहने वाले विश्वनाथ जायसवाल अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज कर रहे थे। इस दौरान अचानक स्कूटर में जोरदार विस्फोट के साथ आग लग गई। आग की लपटें पास में खड़ी कार तक पहुंच गई। धमाके की आवाज सुनकर वाहन मालिक और उनका परिवार बाहर निकला जैसे तैसे आग बुझाई।
इसके बाद हेल्पलाइन नंबर 112 में भी फोन किया पर वहां कोई रिस्पांस नहीं मिला। कार में बढ़ती आग देख परिजनों ने कार को गैरेज से बाहर निकाला तभी पुलिस थाने को किसी ने सूचना दी और थाने से स्टॉप वहां पहुंचा तब तक आग बुझा दी गई थी।