चाकू लेकर चोरी करने पहुंचे चोर, हुआ कुछ ऐसा की उलटे पाँव पड़ा भागना, घटना CCTV में हुई कैद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में चोरों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। चोर आउटर और सुने घरों को ज्यादा टारगेट करते है। चूंकि सुनसान घरों में चोरों को पकड़े जाने का खतरा कम होता है। वे बिना किसी रुकावट के अपने काम को अंजाम दे जाते है। साथ ही आउटडोर इलाके में लोगों का आना-जाना कम होता है जिससे चोरों के लिए भागने का अच्छा रास्ता मिल जाता है। लेकिन इस बार उन्होंने रायपुर के मोवा स्थित एक सोसाइटी को टारगेट किया लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।

जानकारी के अनुसार चोरों के रेकी करने का एक सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मोवा इलाके के हर्ष विहार कॉलोनी का बताया जा रहा है। जहां बीते रात चोर 15 फीट लकड़ी की सीढ़ी का सहारा लेकर दीवाल पर लगी कांटेदार तार घेरे को काटकर अंदर घुसे। इसके बाद वे कॉलोनी के अंदर दबे पांव घूमते हुए सूने घर की तलाश करने लगे। चोर पहचान छुपाने अपने चेहरों पर कपड़ा बांध कर घुसे थे।

गार्ड ने दिखाया हौसला

तभी चोरों का सामना सोसाइटी के गॉर्ड से हो गया। गॉर्ड चोर-चोर चिल्लाते हुए डंडा लेकर उनके पीछे भागा। गॉर्ड ने डंडा लेकर चोरों को कॉलोनी के बाहर तक गलियों में जमकर दौड़ाया। गार्ड के हौसले को देखते हुए सभी चोर पस्त हो गए। जिसके बाद चोर जिस रास्ते सोसाइटी के भीतर अंदर घुसे थे वहाँ से उन्हे उलटे पांव भागना पड़ा। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

वीडियो

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

टाईमर सेट कर कार में लगाया बम, ब्लॉस्ट होते ही मचा हड़कंच, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

Related Articles

Back to top button