छत्तीसगढ़ शासन देगा 1 लाख रुपये बस आपको करना है ये छोटा सा काम,इस लिंक पर करे क्लिक
राजस्व विभाग ने मंगाए प्रस्ताव
( छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- छत्तीसगढ़ में किसान की ‘‘भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका या किसान किताब’’ को एक नया सम्मान जनक नाम देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आम जनता से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को एक लाख रूपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते 15 मई को जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के विधानसभा क्षेत्र भाटापारा के ग्राम कड़ार में आयोजित भेंट मुलाकात के दौरान ‘‘भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका या किसान किताब‘‘ की कृषक के जीवन में महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए इसे नया सम्मान जनक नाम देने का आव्हान आम जनता से किया था। उन्होंने इसके नामकरण के लिए आम जनता से प्रस्ताव आमंत्रित करने एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को एक लाख रूपए का पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की थी।
ऐसे भेजे सुझाव
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप नामकरण को अंतिम रूप देने के लिए राजस्व विभाग ने प्रतिभागियों से सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु एक ऑनलाईन वेब पोर्टल तैयार किया है। जिसका लिंक डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट रेवेन्यू डॉट सीजी डॉट इन/रीनपुस्तिका ( www.revenu.cg.in/rinpustika ) है। इस लिंक पर प्रत्येक प्रतिभागी अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर अपनी एक प्रविष्टि 30 जून 2023 तक अपलोड कर सकता है।
कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले के प्रतिभागियों से अपील की है कि वे दिये गए लिंक पर ‘‘भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका या किसान किताब‘‘ को एक नया सम्मान जनक नामकरण के लिए अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर अपनी एक प्रविष्टि अपलोड करें। उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न प्रचार-माध्यमों, शिक्षण संस्थानों व एनजीओ के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा है।